
राम सागर पारा तात्यापारा युवक युवती पंजीयन कार्यलय कर्मा स्कूल में रायपुर शहर जिला साहू संघ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 27 दिसम्बर 2020 को कर्मा धाम में आयोजित है ।। विवाह योग्य युवक युवती का पंजीयन कर्मा स्कूल राम सागर पारा में शाम 6 से 8 बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं । पंजीयन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर है ।।अधिक जानकारी हेतु वार्ड अध्यक्ष बृजमोहन साहू तात्यापारा रामसागर पारा से संपर्क करे ।।