राज्यपाल उइके से मिले इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय शिक्षक संघ, हुई यह बात…पढ़िए पूरी खबर

रायपुर, 19 फरवरी 2022/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ रायपुर के महासचिव डॉ. पी.के. संगगोड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि आप सभी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि कुलपति चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के एक्ट के अनुसार बिना किसी भेदभाव तथा योग्यता अनुसार होती है। इस सन्दर्भ में आप सभी को अनुशासन के साथ अपनी बात रखने का अधिकार है। किसी भी विषय पर गतिरोध से नहीं बल्कि समन्वय से पहल की जानी चाहिए। जिस प्रकार आप लोगों के द्वारा राजभवन में आकर मीडिया के समक्ष बात कही गई, वह उचित नहीं था। सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उक्त कृत्य के लिए माफी मांगी गई एवं भविष्य में ऐसी भूल की पुनरावृत्ति न होने की बात कही।
इस अवसर पर डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. जी.पी. बंजारा और डॉ. हेमंत देवांगन उपस्थित थे।