
रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके आज राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और जागरूकता अभियान को लेकर सभी विश्वविद्यालयों की बैठक लेंगी।
इसमें राज्यपाल के सचिव अमृत खलको, शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालय के कुलपतिगण उपस्थित रहेंगे। इसमें विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर कोरोना वायरस के रोकथाम, विश्वविद्यालय द्वारा किए गए स्वास्थ्य शिविर, विश्वद्यिालय में प्राथमिक उपचार एवं मरीजों की संख्या तथा शैक्षणिक गतिविधिया और परीक्षाओं के आयोजन एवं अन्य बिदुंओं पर चर्चा की जाएगी। यह वर्चुअल बैठक दोपहर 2 बजे होगी।