दीपक कुमार पुड़ो
कांकेर – मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार माननीय राजेश तिवारी जी को कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने के पश्चात प्रथम कांकेर आगमन पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू के नेतृत्व में कांकेर जिला एनएसयूआई के द्वारा गोविंदपुर मुख्य द्वार पर बाजे गाजे फटाके फोड़ के एनएसयूआई के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया साथ ही बाइक रैली गोविंदपुर से रेस्ट हाउस तक निकली गयी। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू, विधानसभा अध्यक्ष योगेश राजपूत, जिला संयोजक लोमेन्द्र यादव,जिला उपाध्यक्ष आयुषी मिश्रा,जिला महासचिव किशन साहू, चमरू जैन,प्रिया टांडिया,स्तुति भिवगड़े,अमन गायकवाड़,तारस सिन्हा, हिमांशु गढ़पाले,गजेंद्र साहू,शैलेंद्र साहू सहित एनएसयूआई की टीम मौजूद रहे।