राजीव भवन मे कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा को मुख्यमंत्री समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किये |
रायपुर पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का पार्थिव देह एयरपोर्ट से सीधा राजीव भवन लाया गया। जहाँ उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि कर अंतिम दर्शन किया गया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री को “गार्ड आफ आनर” दिया गया है। राजीव भवन में बेहद गम दुःखद माहौल में कांग्रेस नेता उन्हें श्रद्धांजलि दिया |। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
विधानसभा में श्रद्धांजलि के बाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कैबिनेट मंत्री, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू , टीएस सिंहदेव, अनिला भेड़िया, शिवकुमार डहरिया, प्रेमसाय टेकाम, रविंद्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल सभी ने राजीव भवन में दी गई श्रद्धांजलि।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया मुख्यमंत्री के बाद सभी मंत्रियों और विधायकों ने बारी-बारी से दिवगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की, श्रद्धांजलि के बाद सभी ने 2 मिनट मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अंतिम संस्कार के लिए राजीव भवन से उनके गृहनगर दुर्ग के लिए रवाना हुए।