
बहनो ने भी सजाई राखी से कलाई, कराया मुँह मीठा
नवापारा राजिम :- भाई – बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन नगर सहित अंचल में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने रक्षाबंधन के बीच एक अनोखी राखी मनाई. जहॉ वे नगर के स्लम एरिया में पहुंचकर छोटी बहन, दीदीयों एवं प्यारे बच्चों से राखी बंधवाई. उन्हें अपने बीच पाकर बहने भी काफ़ी खुश हुई. उन्होंने ने युवा नेता किशोर देवांगन का तिलक वंदन किया, और रक्षा सूत्र बांधते हुए मुँह मीठा कराया. बदले मे भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने उन्हें उपहार भी प्रदान किये. उभरते युवा नेता किशोर देवांगन ने कहाकि रक्षाबंधन का भाई बहन के अटूट बंधन व प्यार का पर्व है. रक्षाबंधन का अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी है, जिसे हम आज भी मानते आ रहे है. आज के दिन बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी सजाती है. वहीँ भाई भी बहन की रक्षा के लिए वचन लेता है. श्रीदेवांगन ने सभी नगरवासियो को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनके साथ नवापारा भाजयुमो मंत्री वीरेन्द्र साहू व भूषण सोना भी साथ थे.