राजनांदगांव ब्रेकिंग : गीतांजलि एक्सप्रेस में मिला अज्ञात युवक का लाश, यात्रियों ने दी पुलिस को सूचना, मचा हड़कंप

राजनांदगांव ब्रेकिंग l आज सुबह राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में मुंबई हावड़ा के लिए निकली गीतांजलि एक्सप्रेस में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में अज्ञात युवक की लाश को उतारा गया है। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह पूरा मामला राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का है पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक कहां से ट्रेन में सवार हुआ था कहां के लिए निकला था तमाम जानकारियां जुटाई जा रही है क्योंकि गीतांजलि एक्सप्रेस जैसे ट्रेन में सवार होने से पहले उसने टिकट जरूर ली होगी इससे पुलिस को उसकी शिनाख्त करने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। लिहाजा रेलवे पुलिस को सिरे से इसकी जांच करनी होगी, तब जाकर उसके ठिकाने का पता लग पाएगा।
बताया जा रहा है कि युवक काफी देर से एक ही जगह पर बैठा हुआ था, जिसकी वजह से लोग सकते में आ गए। कुछ और देर इंतजार करने के बाद इसकी जानकारी आरपीएफ को दी गई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ कि युवक की मौत हो चुकी है।