क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
राजधानी रायपुर में देर रात चाकूबाजी की घटना
रायपुर: देर रात मामूली विवाद में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमानाका इलाके में मामूली विवाद को लेकर शराबियों के बीच विवाद हो गया।
इसी बीच एक युवक ने आवेश में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. बताया जा रहा है,कि मोहल्ले के चिंटू सोना ने गाली गलौज करने से रोका तो आरोपी परमानंद साहू ने चाकू मार दिया. घटना में चिंटू को गंभीर चोटें आई है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के खिलाफ आमानाका थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है।