ये सड़क छत्तीसगढ़ का है साहब,प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार…..

जशपुर जिले में अब प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क का निर्माण कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाने में जुटे हैं।ताजा मामला जिले के कांसाबेल तहसील के ग्राम हथगड़ा के नायक पारा से बंजारा बस्ती तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं जहा इस सड़क के घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं।घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री सालिक साय मौके पर पहुंच कर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया ,
वही निरीक्षण के दौरान सड़क के घटिया निर्माण को लेकर विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर जमकर भड़के, साय ने कहा की इस तरह के घटिया सड़क निर्माण कार्य बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा,अगर इस सड़क मार्ग को गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य नहीं बनाया जायेगा तो उग्र आंदोलन की जाएगी।
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए दुर्गम इलाकों में इस योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के लापरवाही बरतने की वजह से घटिया सड़क निर्माण कार्य करा कर शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।उन्होंने विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की इस नए सड़क निर्माण कार्य को तत्काल उखाड़ कर नए सिरे से गुणवत्ता पूर्वक निर्माण किया जाए वरना सड़क पर उतर कर आंदोलन की जाएग…..