युवा अध्यक्ष पार्षद अमित भद्र ने की अपील गोबर के दीये से भी करे रोशन
नारायणपुर इस दिवाली पर घरों को गोबर से बने दीयों से रोशन करने स्व सहायता समूह की महिलाएं जुटी हुई है। महिला समूह की माताओं का हौसला और आत्मविश्वास बढ़ाने इस दीपावली गोबर से बने दिए से अपने घरों को रोशन करें यह अपील युवा कांग्रेस अध्यक्ष युवा पार्षद अमित भद्र ने जिले शहर वासियों से की है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश में किसानों पशुपालकों के हित और उत्थान के लिए को गोधन न्याय योजना चला रही है इस विकास कार्य और सराहनीय योजना को सफल बनाने के लिए गोबर से बने दीए ख़रीदे , छग के मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक की पहल से नगर पालिका परिषद नारायणपुर के गोबर खरीदी केंद्रों में गोबर दिया निर्मित करके लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है गांव से निर्मित उत्पाद नागरिकों को आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए विभिन्न स्थानों पर लगाया है ताकि समूह की महिलाएं स्थानीय बाजारों में दिए की बिक्री त्यौहार में घर को सजाने के लिए आसानी से कर सके।
वहीं दीपावली के पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों और गोबर विक्रेताओं को 1500सौ करोड़ रुपए की तीसरी क़िस्त जारी की है, जिसमें गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं,गौठान समितियों एवं महिला स्वसहायता समूहों को दी जानी वाली राशि 10करोड़ 81 लाख रुपए शामिल हैं। दीपावली और धनतेरस पर्व के ठीक पहले राज्य के 21लाख ग्रामीण किसान भाइयों के खातों में राशि पहुंचने से उनके त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो गई है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष युवा पार्षद अमित भद्र जी ने जिलेवासियों को दीपावली की बधाई दी व साथ ही अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली पर्व में गोबर से बने दीये से भी अपने अपने घरों को रोशन करें।