
मस्तूरी| विद्याडीह टांगर की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में नया मोड़ आया है, मृतिका के भाई व चाचा ने पति सहित ससुराल पक्ष व कांग्रेस नेता एवं सरपंच पर मृतिका की हत्या किये जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए शव की अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम किये जाने की मांग की है| महिला की मौत को लेकर ग्रामीणों द्वारा सरपंच व महिला के पति सहित ससुराल पक्ष पर संदेह जताते हुए बडे षड्यंत्र की आशंका जताई जा रही है वही सूत्रों के अनुसार इस मामले में रसूखदार सरपंच के रिश्तेदार दीगर जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी द्वारा भी ग्राम में आकर मामले में रूचि दिखाए जाने से पूरा मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है|
मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर की निवासी शंकुतला उर्फ़ संध्या दिनकर उम्र लगभग 27 वर्ष पति श्याम सुंदर दिनकर 32 वर्ष की बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, महिला की मौत होने की जानकारी परिजनों को होने पर उन्होंने इसकी जानकारी पचपेड़ी थाना पुलिस सहित महिला के पति श्याम सुंदर दिनकर को दी जो गाव के बाहर रायगढ़ में कार्य करता है| मृतिका की मौत के बाद पंचायत के लोगो एवं महिला के मायके एवं ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा महिला की मौत को सामान्य बताकर आनन्-फानन में ही रात को 12 से 1 बजे के आसपास शव का कफ़न दफ़न कर दिया गया| महिला की मौत के बाद मायके पक्ष से पहुचे धनगांव जिला जांजगीर निवासी मृतिका के भाई मनोज कुमार बर्मन व चाचा पुकराम बर्मन ने मृतिका श्रीमती शंकुतला उर्फ़ संध्या दिनकर की हत्या होने व हत्या में पति श्याम सुंदर दिनकर, ससुराल पक्ष एवं सरपंच लक्ष्मी भार्गव के शामिल होने का आरोप लगाया है| पुकराम बर्मन ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10-12 वर्ष पूर्व शंकुतला उर्फ़ संध्या दिनकर का विवाह विद्याडीह टांगर की निवासी श्याम सुंदर दिनकर के साथ किया था कुछ दिनों पूर्व इनके बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद परिजनों के समझाने पर पुन: ख़ुशी-ख़ुशी जीवन व्यापन कर रहे थे मगर कल रात अचानक श्याम सुंदर दिनकर ने शंकुतला उर्फ़ संध्या दिनकर की मौत होने की जानकारी दी जिसके बाद हम सभी ने सुबह आकर मिलने की बात कही लेकिन शव का कफ़न-दफ़न करने पर सहमति नहीं जताई थी यहाँ आने के बाद जानकारी मिली की शव का बिना फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम के कफ़न दफ़न कर दिया गया ये सभी कार्य सरपंच लक्ष्मी भार्गव, मृतिका के पति श्याम सुन्दर दिनकर सहित ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा आनन-फानन में किया गया है जो संदेहास्पद है| मनोज कुमार बर्मन व पुकराम बर्मन ने श्रीमती शंकुतला उर्फ़ संध्या दिनकर की हत्या होने की आशंका जताते हुए पचपेड़ी थाना पुलिस से शिकायत करते हुए सरपंच व महिला के पति सहित ससुराल पक्ष पर संदेह जताते हुए बडे षड्यंत्र की आशंका जताई है तथा शव की अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम किये जाने की मांग की है|
सरपंच व पुलिस की भूमिका संदेहास्पद : विद्याडीह टांगर की निवासी श्रीमती शंकुतला उर्फ़ संध्या दिनकर की संदेहास्पद मौत को लेकर मायके पक्ष ने कई सवाल उठाए है जिसमे पुलिस की कार्यवाही एवं सरपंच की भूमिका को लेकर सदेह जताया है| मृतिका के भाई मनोज कुमार बर्मन व चाचा पुकराम बर्मन ने कहा कि जब मृतिका के पति द्वारा मौत होने की जानकारी दी गई तो उसे शव का कफ़न-दफ़न किये जाने की कोई सहमति नहीं दी गयी थी जिसके बाद भी सरपंच लक्ष्मी भार्गव की अगुवाई में आनन-फानन में मृतिका का अंतिम क्रिया रात को किया गया पुलिस भी इस मामले में मायके पक्ष का बिना बयान लिए ही शव को पति व सरपंच को सौप दिया जबकि महिला की मौत संदिग्ध होने पर तत्काल फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए था लेकिन नहीं कराया गया| ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की भांजी दीगर जिले में पुलिस के उचे पद पर पदस्थ है जिसके रसूख का इस्तेमाल कर सरपंच द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर इस कृत्य को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है जिससे प्रबल आशंका है की इस मामले में षड्यंत्र की आशंका है, मृतिका के शव का फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह का पता लगेगा जिसकी जांच आवश्यक है|
महिला की मौत को लेकर जता रहे संदेह :- विद्याडीह टांगर की निवासी संध्या दिनकर की मौत को लेकर ग्रामीणों के बीच कई चर्चाये है, ग्रामीणों के अनुसार अगर महिला की मौत तबियत ख़राब होने की वजह से हुई है तो इसका जांच व पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया? पंचायत के लोगो द्वारा आनन्-फानन में शव का कफ़न दफ़न किया जाना संदेह को जन्म दे रहा है? वही पुलिस के जिम्मेदारो द्वारा भी महिला की तबियत ख़राब होने के चलते महिला की मौत होने की बात कही जा रही है जिसकी मौत के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए था मगर बिना फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम के शव को कफ़न दफ़न करना मामले को लेकर सदेह को जन्म द रहा है|