मरवाही उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, अब जोगी बाप-बेटे के साथ ही पोते का भी बार-बार जिक्र हो रहा है। यह जिक्र करते आ रहे हैं अमित जोगी।
इस बार भी मुद्दा वही पुराना है, जोगी की जाति और जाति प्रमाण पत्र। हाल ही में सरकार द्वारा नियमों में लाए गए बदलाव को लेकर पिछले दिनों अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा था और इसे सरकार की शाजिस बताई थी ताकि अमित जोगी चुनाव न लड़ पाए। वहीं हाल ही में जोगी कांग्रेस की ओर से मरवाही के लिए एक और कार्ड तैयार रखने अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र तैयार करवाया है। इसे इस तरह से देखा जा रहा है कि यदि जाति मामले में उलझाकर अमित को चुनाव लड़ने से रोका गया तो उनकी पत्नी को मैदान में उतारा जा सकता है।
अब इसे लेकर अमित जोगी ने ट्विटर पर लिखा कि “जब मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी का पैतृक परिवार कम से कम पाँच दशकों से अनुसूचित जनजाति वर्ग से सरकारी नौकरियाँ करते आ रहा है, तब तो किसी को उनकी जाति की याद नहीं आई।आज ऋचा का केवल एक ही दोष है कि वो स्वर्गीय अजीत जोगी जी और डॉक्टर रेनु जोगी जी की बहु,मेरी धर्मपत्नी और मेरे दो महीने बेटे की माँ है।जब मेरे पिता जी और मुझसे नहीं निपट पा रहे हैं तो अब मेरे दूध पीते बेटे की माँ के पीछे हाथ धो के पड़ गए है।कांग्रेस और भाजपा जोगी परिवार के सामाजिक सम्मान की हत्या करने के लिए किसी हद तक भी जा सकती है।अपनी बहू की इज्जत में हाथ डालने वालों का जवाब अब मरवाही देगा।”