मृत होने के बाद शव ने ली करवट, अस्पताल से घर ले जाते वक्त हुआ यह मामला।
खंडवा। जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। देश-प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और हर दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े से हर आदमी सशंकित है। ऐसे में कोरोना मरीजों के परिजनों की हालात समझी जा सकती है, ऐसे प्रतिकूल समय भी जिला अस्पतालों के कर्मचारी की असंवेदशीलता दिखाई दे रही है।
खंडवा जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने एक जिंदा मरीज के परिजनों को मौत की सूचना दे दी। अस्पताल से मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे घर में मातम पसर गया । सगे संबंधियों को मौत हो जाने की सूचना देकर परिजनों ने अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद मरीज को मृत बताकर शव परिजनों को सौंप दिया था। वहीं अस्पताल से पार्थिव शरीर एम्बुलेंस में ले जाते मरीज के जिंदा होने का खुसासा हुआ। बता दें कि मरीज को बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मरीज के इलाज और जांच में लापरवाही की बात कही है।