
मछुआ कांग्रेस की बैठक एमआर निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ मछुआ कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और उनके जिला अध्यक्ष उपस्थित थे प्रदेश के कई कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे, मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मछुआ कांग्रेस के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है कि बिलासा जी के नाम से एयरपोर्ट बिलासपुर का नाम रखा गया दूसरी बात मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है जीरो परसेंट ब्याज में ऋण मिलेगा और साथ ही बिजली बिल भी कृषकों को जिस दर पर मिलता है उसी प्रकार से उनको मिलेगा, पुनाराम निषाद और मदन निषाद के नाम से उनके पुस्तक छपवाने और उनके जीवनी के बारे में पुस्तक छुपाने की मांग की थी उसमें मैंने घोषणा की
उन्होंने रमन सिंह के आरोपों को लेकर कहा कि ऐसा कौन सा सरकार है जो कर्ज नहीं ले रही है केंद्र की सरकार जो रेलवे स्टेशन ट्रेन पटरी एयरपोर्ट सबको भेज रहे हैं सड़क को भी भेज रहे हैं अब भाजपा किस मुंह से ही आरोप लगा रहे हैं यह जो सलाह है वो रमन सिंह निर्मला सीतारमण को और प्रधानमंत्री जी को देना चाहिए की राष्ट्रीय संपत्ति है उसको न बेचे।