एजुकेशनछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
लोरमी :- सरईपतेरा शासकीय प्राथमिक शाला स्कूली में शिक्षिका अपनी जगह 12 साल के बेटे को भेजे होमवर्क जांचने, शिक्षा अधिकारी है मौन ………

लोरमी :- पूरा मामला जिला मुंगेली विकासखंड लोरमी के ग्राम पंचायत सरईपतेरा शासकीय प्राथमिक शाला की है जहां पर स्कूल की टीचर रेणुका वैष्णव अपनी जगह अपने बेटे को जो 10 से 12 साल की उम्र की है उसको स्कूल में पढ़ाने के लिए भेज दिया गया था जब मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी हुई थी मौके में जाकर देखा गया तो वह टीचर का बच्चा तीसरी क्लास के बच्चे को पढ़ाते एवं होमवर्क को जांच करते नजर आए वही टीचर मौके पर मौजूद नहीं थी जब इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों द्वारा प्रधान पाठक से लिया गया तो वह रेणुका वैष्णव को बचाते हुए नजर आए लोरमी क्षेत्र में लगातार शिक्षा के स्तर में लापरवाही देखी जा रही है और उच्च अधिकारि कुंभकरणीय नींद में सोए हुए अब खबर के प्रसारण उपरांत देखने वाली विषय होगी कि उक्त दोषी टीचरों के ऊपर कोई कार्यवाही होती है कि नहीं