मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल डीएवी में कोरोना गाइडलाइन का नही हो रहा पालन साफ सफाई की व्यवस्था चौपट……

, सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम केवरी स्थित मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल डीएवी में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन साफ सफाई के अभाव में शौचालयों में पसरी गंदगी से बच्चों के ऊपर मंडराने लगा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा दरअसल लंबे समय के बाद स्कूल खोला गया है और वह भी महज औपचारिकता मात्र रह गई है यहां पर पढ़ाई तो हो रहा है मगर शिक्षक बिना मास्क लगाए बच्चों को शिक्षा दे रहे है। शिक्षकों के द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है और ना ही मास्क का उपयोग बच्चों से कराया जा रहा है। साथ ही शौचालयों पर पसरी गंदगी के बीच छात्र छात्राओं को शौच के लिए जाना पड़ रहा है ।
स्कूली बच्चे कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। संचालित स्कूल में बच्चों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने के संबंध में डीएवी प्रिंसिपल विनय श्रीवास्तव से बातचीत की तो उनके द्वारा बच्चों के पेरेंट्स पर ही लापरवाही आरोप मढ़ दिया गया। साथ ही शौचालय में पसरी गंदगी के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया गया। बहरहाल शिक्षा के नाम पर सिर्फ व्यापार किया जा रहा है ।और भारी-भरकम फीस परिजनों से वसूली जा रही है ।और जो व्यवस्था होनी चाहिए वह नदारद दिखाई पड़ रही है ।जबकि बच्चों के परिजनों से भारी-भरकम रकम मेंटेनेंस के नाम पर एडमिशन के समय पहले ही ले ली जाता है।और फैसिलिटी के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।