
दंतेवाड़ा गुजराती समाज एवं लड़की के परिवार आज हजारों की संख्या में दंतेवाड़ा लड़की से मुलाकात करने पहुंचे आपको बता दें कि मोहम्मद तांजिल हमीद पिछले दिनों गुजराती समाज की लड़की को बहला-फुसलाकर लव जिहाद के चक्कर में फंसा लिया था.(Case of love jihad)
जिसके बाद बवाल हो गया है। युवती के परिवार वालों का कहना है कि अभी शादी नहीं हुई है। उनके बेटी को परिवार वालों के सुपुर्द किया जाए। इस मामले में अब विश्व हिंदू परिषद के लोग भी सड़क पर उतर आए हैंऔर बिना शादी किए अपने घर पर लड़की को रखा है हिंदू संगठन वालों का कहना है कि बगैर शादी किए लड़की को अपने घर पर रखना गैर कानूनी है जिस कारण लव जिहाद का मामला दंतेवाड़ा में तूल पकड़ रहा है.विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने जिला मुख्यालय में चक्काजाम कर दिया है और जमकर नारेबाजी की है। इधर, चक्काजाम पर बैठे एक शख्स पर IPS अधिकारी ने लाठीचार्ज करा दिया। जिससे लोग और भड़क गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पूरी तरह से छावनी के रूप में तब्दील हो गया है। साथ ही व्यापारियों की दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है।
गुजराती समाज व हिंदू समाज बजरंग दलके लोग बस स्टैंड दंतेवाड़ा परिसर में एकत्रित हुए जय जय श्री राम के नारों के साथ गूंजा बस स्टैंड दंतेवाड़ा साउल हमीद दंतेवाड़ा के घर के पास बजरंगी हिंदू समाज के लोग और गुजराती समाज सभी लोगों का जमावड़ा बना हुआ है
कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए बस स्टैंड की सभी दुकानें और प्रतिष्ठा हिंदू संगठन के आह्वान पर बंद कर दी गई है
वहीं दूसरी ओर पुलिस अपनी मोर्चा संभाले हुई है कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रयासरत है हिंदू संगठन की मांग है कि लड़की उन्हें वापस की जाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।(Case of love jihad)
READ ALSO-BREAKING: स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, आपत्तिजनक सामान सहित दो महिला गिरफ्तार.