महासमुन्द : हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से सावधानी बरतने की वन विभाग की अपील:
ग्रामीण भाइयों, हाथी संभावित क्षेत्रों में हमेशा ये प्रयास करें कि ऐसा कोई भी क्षेत्र जहाँ पर हाथियों के आने की सम्भावना बनी होती है वहाँ किसी भी कार्य से न जावें। अधिक आवश्यकता होने पर एक से अधिक संख्या में सावधानी पूर्वक ऐसे क्षेत्र में आवागमन करें। एक विशेष बात का ध्यान और रखना है आप सभी को वो ये है कि हमारे ग्रामीण भाई या चरवाहे भाई अक्सर ऐसे हाथी प्रभावित क्षेत्र ,वन क्षेत्र में जाने के समय अपने पालतू कुत्तो को भी साथ ले जाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि किसी वन्यजीव से सामना होने पर वो उनकी सुरक्षा करेगा किंतु जंगली हाथी के विषय मे ये सोच गलत साबित होती है क्योंकि अचानक हाथीयो के सामने आ जाने से इंसान तो अपने जान के डर से चुपचाप वहाँ से निकल जाते है किंतु कुत्ते इतना ज्यादा भौंकने लगते है कि न चाहते हुए भी हाथी आक्रामक हो जाते हैं तथा हमला कर देते है।
अतः ग्रामीण भाइयों, वन विभाग आपसे अपील करता है कि ऐसे हाथी संभावित क्षेत्रों में पालतू कुत्तों को साथ लेकर कभी न जावें।संभव हो तो आप सभी भी ऐसे क्षेत्रों से दूर ही रहें।
🙏🏻सतर्क रहें,सुरक्षित रहें🙏🏻