महासमुन्द: अवैध खनन से गांव की सड़क खराब, आवाजाही में हो रही दिक्कत…
लुकेंद्र साहू : महासमुन्द
महासमुंद : तहसील के पर्यटन स्थल सिरपुर से एक ओर कसडोल रोड (खमतराई, मरौद, चुहरी ) तो वहीं दूसरी ओर सिरपुर से सेन कपाट, खंडसा, लहंगर होते हुए एनएच 53 हाईवे मुख्यमार्ग तक ग्रामीणों के आवागमन के लिए सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन महानदी से रेत का अवैध खनन करने वाले रेत माफियाओं ने गांव के लिए बनी सड़क को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है और अब यहां सड़क है कि नहीं सड़क नजर ही नहीं आ रही है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत खनन ने उसके गांव की सड़क को पूरी तरह से बेकार कर दिया है। अब ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया गया था। उससे पहले ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती थी। इसके चलते ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को आवेदन दिए। इसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गांव के लिए स्वीकृत हुई थी। इसके बाद सड़क का निर्माण हुआ। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी।
अवैध रेत खनन पर लगे लगाम
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत खनन ने गांव की जहां सड़क पूरी तरह से बर्बाद कर दी है। वहीं अवैध रेत खनन पर भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं और आए दिन यहां से सैकड़ों डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत निकाली जा रही है।