
महासमुंद। सार्वजनिक जगह पर शराब पीने से मना करने पर सिटी कोतवाली में पदस्थ पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। जबकि दो आरोपी भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक गिरधारी टंडन व राहुल टंडन की डयूटी पेट्रोलिंग में लगी थी। शासकीय वाहन से दोनों विठोबा टाकीज चैक से गांधी चैक की ओर पेट्रोलिंग करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान महामाया मंदिर के पास रंगमंच के पास शरद कुमार साहू, युगल किशोर चंद्राकर व हरीश ध्रुव शराब पी रहे थे। जिन्हें सार्वजनिक जगह पर शराब पीने से मना किया गया। बाद इसके तीनों एकराय होते हुए गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक आरोपी शरद साहू को पकड़ा गया। जबकि दो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 353, 186, 332, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।