महासमुंद : राज्य लोक सेवा आयोग में अनियमितता को लेकर भाजयुमो का हस्ताक्षर महाअभियान प्रभावी रहा…
महासमुंद : पीएससी परीक्षा में हो रही गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी के आह्वान पर भाजयुमो ने राज्य लोक सेवा आयोग का विरोध प्रदर्शन किया, जिसमे युवाओं के हित में 10 मांगों को लेकर पीएससी संबंधी हस्ताक्षर महाअभियान महासमुन्द के सभी मंडल में शुरू हो चुका है।भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिन्द चन्द्राकर ने बताया कि महासमुन्द में स्थित महाविद्यालय,कोचिंग सेन्टर,स्कूल,चौक चौराहे जैसे स्थानों में युवा मोर्चा की टीम ने शिरकत किया वहीं युवा मोर्चा की इस पहल को युवाओ ने भी खूब समर्थन किया महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर राज्यपाल के नाम दिए जाने वाले ज्ञापन को पढ़कर अपनी इच्छा जाहिर कि व अभियान से जुड़े।।उन्होंने आगे बताया की युवाओ में आक्रोश और नाराजगी देखने को मिल रही है और बड़ी मात्रा में सभी विद्यार्थियों का निरंतर समर्थन प्राप्त हो रहा है भाजयुमो को। हमें 1000 जो लक्ष्य था हमारा प्रति मण्डल उससे ज्यादा समर्थन मिला कुल 1400 से ज्यादा लोगो ने हस्ताक्षर किया सिर्फ महासमुन्द शहर से। सभी युवा वर्ग नाराज़ है जिस तरीके से युवाओ के हित की अनदेखी छःग सरकार कर रही है यह युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। युवा वर्ग बिलकुल बर्दाश्त नही करेगा। भाजयुमो सभी विद्यार्थियों एवम युवाओ के साथ अन्याय होने कभी नही देगा। यह युवाओं की हक की लड़ाई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा सदैव युवाओं के हित के लिए काम करता रहेगा।।महासमुन्द विधानसभा युवा मोर्चा में महासमुन्द शहर मण्डल से प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिन्द चन्द्राकर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष बंसल,प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य आकाश सोनी,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश रूपरेला,पार्षद मंगेश टाकसाले,आनंद साहू,शहर मण्डल अध्यक्ष रिंकू चन्द्राकर,महामंत्री नंदू जलछत्री,लकी चन्द्राकर,कादर राजपूत,जतिन रूपरेला,अमन वर्मा,विनय ठाकुर,अंकुश गौर,रोशन बग्गा,गगन चन्द्राकर,नरेश नायक,योगेश सोनवानी,दीपक राव,निश्चय चन्द्राकर,ज्योतिरादित्य चन्द्राकर,आर्यन कापसे,वाशु शर्मा,सिमरजीत सिंह,चंद्रशेखर बेलदार,विक्की गुरुदत्ता।महासमुन्द ग्रामीण से तोप सिंह राजपूत, श्रीकांत शर्मा,यशवंत साहू,कोमल निषाद,राहुल साहू,पवन चक्रधारी,राजेश्वर वंशे,विनय चन्द्राकर,खेमराज यादव,युवराज राजपूत,टीकम देवांगन,गिरधर साहू,नीलकंठ साहू।तुमगांव से विकास चन्द्राकर,धर्मेन्द्र यादव। सिरपुर से राजेश ठाकुर आदि। झलप से राजा अग्रवाल,दुर्गेश यादव, सोनू निषाद,दुर्गेश पटेल,संजय देवांगन,सुरेश निषाद आदि। पटेवा से प्रीतम गजेंद्र , धरम सिन्हा आदि एवम समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता गण बखूबी से काम किये।।