लुकेंद्र साहू, महासमुंद
महासमुंद। ग्राम सीतापुर में एक बुजूर्ग लखपति राणा के पास से पुलिस ने अवैध महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।बसना थाना के ग्राम सीतापुर में अवैध शराब से ग्रामीण परेशान हैं। यहां पूर्ण रूप से शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों ने निर्णय लिया था। बावजूद इसके चोरी छिपे यहां शराब की अवैध बिक्री हो रही थी। गांव का ही लखपति राणा कल छह लीटर महुआ शराब लाकर बेचने के फिराक में था। तभी आदर्श महिला संगठन की अध्यक्ष कौशिल्या नायक, सचिव सरोजनी राणा व कोषाध्यक्ष कुमारी विशाल सहित ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। बाद इसके पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पास से छह लीटर शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।