महासमुंद जिले में आज कोरोना के 69 मरीज की पुष्टि साथ ही आज 60 लोग हुए डिस्चार्ज
लुकेंद्र साहू । महासमुंद
कोरोना पाॅजिटीव की जानकारी इस तरह से है महासमुन्द 39 बागबाहरा 03 पिथौरा 03बसना 15 सरायपाली 09 योग 69 मरीज जिले में मिले है. आज लिए गए कोविड-19 टेस्ट के प्रकार इस तरह से है आरटीपीसीआर 41 ट्रू-नाॅट 21 रैपिड एंटीजेन 409 कुल टेस्ट की संख्या 468 है जिसमे 69 पाजेटिव प्रकरण मिले।
छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः- 17 सितम्बर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के मुताबिक़ आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 69 आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 1801 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 60 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 917 आज हुये मृत्यू की संख्या 04 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 27 आज की स्थिति में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 857 है ।
रिकॉर्ड:- भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 87,472 कोविड के रोगियों को मिले हैं ।