महाविद्यालय में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

नवीन शासकीय महाविद्याल कांसाबेल जिला जशपुर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया गया इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम किये गए । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही महाविद्यालय की छात्रा ओरपा कुजूर एवं सीमा तिर्की द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किये ।
महाविद्यालय की nss प्रभारी एवं प्राध्यापक डॉ कुसुम माधुरी टोप्पो ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओं को स्वच्छ्ता के प्रति अपनी भागीदारी प्रदान कर अपने आस पास,महाविद्यालय को स्वच्छ रखने की बात कही साथ ही nss द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्रदान किये, उदबोधन की अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राध्यापक केशव साहू, ओमेगा कुजूर एवं प्रगति नीलम खेस्स ने भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किये ।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण, रंगोली, निबंध, पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे भाषण में प्रथम स्थान सरिता चौहान bsc 3, द्वितीय स्थान बिंदिया साहू bcom 1 , तृतीय स्थान अंकिता भगत bsc 3 पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उपासना टोप्पो, द्वितीय स्थान पूजा गौर एवं तृतीय स्थान बिंदिया साहू नारा लेखन में प्रथम स्थान कु. सीमा तिर्की bsc3, द्वितीय स्थान कु. अंजलि बेक ba1 तृतीय स्थान कु. अंजिता एक्का bcom 1 रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिंदिया साहू bcom 1 एवं द्वितीय स्थान पूजा गौर bsc 2 ने प्राप्त किये निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक चौहानbsc1 , द्वितीय स्थान यामनी बंजारा bsc 3 तृतीय स्थान स्मृति नागवंशी ba1 ने प्राप्त किये । कार्यक्रम में महाविद्याल के प्राध्यापक सुश्री आशा पटेल, सुश्रीओमेगा कुजूर, सुश्री शशिकांता भगत, सुश्री ललिता सोनवानी, सुश्री प्रगति नीलम खेस्स, केशव साहू, राधेश्याम देहरी एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। साथ ही गाँधी जयंती के अवसर पर 2अक्टूबर से लेकर साप्ताहिक महाविद्यालय में स्वच्छ्ता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्याल परिसर का साफ सफाई किया गया । एवं राष्ट्रीय सेवा योजना गोदग्राम चेटबा में एकल प्लास्टिक कचरा संग्रहण किया गया जिसमे 3.30 किलो प्लास्टिक संग्रहण किया गया । कार्यक्रम की समापन की घोषणा डॉ कुसुम माधुरी टोप्पो द्वारा किया गया ।