महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं द्वारा शासकीय ई. राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज द्वारा परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करने के विरोध में समस्त छात्र छात्राएंँ अपनी मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन एवं जिला प्रशासन का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा हेतु मांग किया|
पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के वज़ह से छात्र छात्रओं अपने घर चले गए थे ज्ञात हो कि यह भीषण त्रासदी अभी भी जारी है इससे सभी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सभी अपने गाँव चले गए है ऐसे में अब इतनी जल्दी फिर से मकान किराया लेकर पढ़ाई शुरू करना असंभव प्रतीत होता है।
चूंकि शासन द्वारा सभी तक छात्रावास खोलने की अनुमति नही दी गयी है वैसे में गरीब छात्र कहाँ रहे यह बहुत बड़ी समस्या है हमारे महाविद्यालय में अध्ययनरत लगभग 2500-3000 छात्राएँ प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण अंचल से आते हैं जहाँ नेटवर्क के कमी के कारण उनके लिए ऑनलाईन कक्षाएं भी सफल नहीं हो पायी है।
जब हमारी तथाकथित ऑनलाइन कक्षाएँ चल रही थी तब हमारे पास पर्याप्त अध्ययन सामाग्री तक उपलब्ध नहीं थे जिसमें हमारा स्वाध्ययन ऑफलाइन परीक्षा दिलाने लायक न हो सके। चुकी कूछ दिन पूर्व ही शासन के आदेश पर महाविद्यालय खुले है और अब परीक्षा की समय सारणी 15 मार्च घोषित कर दी गयी
परंतु अभी भी छात्रों और अभिभावकों के मन मे कोरोना का भय बना हुआ है
. COVID-19 की महामारी को देखते हुए हम सभी , छात्र छात्राएँ एवं हमारे अभिभावक इस निर्णय के पक्ष में नहीं है।
परीक्षा ऑफलाइन देते हुए यदि कोई अनहोनी COVID-19 से संबंधित हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
. COVID-19 महामारी को देखते हुए हमारे प्रदेश में विभिन्न विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा ऑनलाइन किया जा रहा है।
. ऑनलाइन परीक्षा नहीं होने पर लगभग 3000 छात्र-छात्राएं इससे प्रभावित होंगे इन्ही सब विषयो को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से बात हुई इसमें कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की जायज मांग को शासन स्तर पर रखने की बात कही , फिर भी आक्रोशित छात्र पैदल ही सैकड़ो की संख्या में जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, अटलबिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति को अपना ज्ञापन सौपे साथ ही साथ ही राज्य सरकार से आग्रह किया कि हमारी मांगे जल्द पूरी करे अन्यथा समस्त छात्र जगत एक बड़ा और उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे । इस |