गुवाहाटी (बरपेटा ): छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जी एवं विशेष मिडिया सलाहकार कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विनोद वर्मा जी एवं खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी ,अरुण भद्रा जी, के निर्देश अनुसार असम गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र के बरपेटा में भाषण शैली और कला में माहिर गोरेलाल बर्मन को लोगों का खूब प्यार और समर्थन चुनाव प्रचार एवं बूथ मैनेजमेंट के दौरान मिल रहा है।गोरेलाल बर्मन विमल साहू और देव यादव की जोड़ी बरपेटा विधानसभा में धूम मचाया हुआ है एवं देव यादव कांग्रेसी नेता प्रदेश महासचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी सर्व छत्तीसगढ़िया समाज महासभा महासंघ , गोरेलाल बर्मन छाया विधायक पामगढ़ , विमल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार-भाटापारा , सरोज सारथी कांग्रेसी नेता ,लव तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ,ललित नायक पूर्व जनपद उपाध्यक्ष , रामायण पटेल युवा कार्यकर्ता एवं सरपंच पति सहित चुनाव प्रचार प्रसार में अपना अहम योगदान दिए असम गुवाहाटी में कांग्रेस और अन्य पार्टियों का महागठबंधन विधानसभा के बाद असम सरकार बनाएगा क्योंकि राज्य के लोगों भाजपा के झूठे वादों से अजीज आ गए हैं बढ़ते हुए महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने भाजपा के नेता देश भर में घूम-घूम किये गए वादे खोखला साबित हो गया है सीएए लागू करने की बात कर रहे हैं भाजपा असम आने पर चुप्पी साध लिए हैं । वही प्रियंका गांधी जी ने कहा है कि असम में इसका जिक्र करने में इसमें (भाजपा नेताओं में ) साहस नहीं है और असम के लोगों को उन्हें भगवा पार्टी के नेताओं को इस बार में कभी बोलने तक नहीं देना चाहिए उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि 6 महीनों में 25 लाख नौजवानों को रोजगार देने का बात खोखला साबित हुआ भाजपा सरकार के 5 साल बीत चुके हैं
लेकिन आज भी असम के नौजवानों बेरोजगार घूम रहे हैं उन्होंने कहा है कि असम में कोविड-19 जैसे बिमारी महामारी से पहले बेरोजगारों की संख्या 17 लाख थी जो बढ़कर अब 27 लाख तक पहुंच चुकी है इसके लिए प्रियंका गांधी जी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा है कि अपनी नेताओं से यह झूठे वादों से अजीज आ चुके हैं लोग राज्य में महागठबंधन बनाएगा सरकार आम जनता को ठगने वाली सरकार को इस बार देंगे जवाब देते हुए भाजपा सरकार के वादों पर सवाल उठाया एवं पेट्रोल डीजल गैस की महंगाई फूट-फूटकर नजर आने लगा है आज गुवाहाटी असम में सम्मेलन के दौरान भाजपा सरकार के वादों पर सवाल उठाया गया वहीं हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बीजेपी सरकार के वादों पर खरे नहीं उतरने का जवाब देने के लिए भाजपा पार्टियों को इस बार उखाड़ फेंकने का समय आ गया है बताया असम में 126 में से 80 से अधिक सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने एवं विजयी होने की संभावना है वहीं कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने में देव यादव अपने सभी साथियों के साथ बरपेटा विधानसभा के धुर ग्रामीण एवं शहरी अंचल में जाकर मंडल एवं बूथ के अध्यक्षों एवं पंच सरपंच को कांग्रेस पार्टी को पक्ष में विजय दिलाने के लिए भरसक अथक प्रयास कर रहे हैं
वही असम के सभी विधानसभा में हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पर्यवेक्षक के रूप में वही हमारे छत्तीसगढ़ के विभिन्न योजनाओं को असम में लागू करने का भरसक प्रयास करेंगे जैसे कि नरवा ,गरवा, घुरवा ,बाडी़ समर्थन मूल्य में धान खरीदी एवं किसान का कर्जा माफ बिजली बिल, हाफ जैसे योजनाओं को कांग्रेस लागू करेंगे लगातार जनसंपर्क असम विधानसभा में टीम लीडर गोरेलाल बर्मन छाया विधायक पामगढ़ के बरपेटा विधानसभा में निचले स्तर पर ग्रामीण अंचल कुम्हीपारा ,मेहिरामरा, हाजीपारा, डब्ल्लीयापारा पहला सुंदरिया परभूसी के केटेकुची हाऊली टाऊन ,के ग्रामीण क्षेत्रों बूथ मण्डलो के अध्यक्षों बूथ कार्यकर्ताओं में मिटिंग लेकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया गया है जिसका परिणाम आने वाले मई को देखने को मिलेंगे ।निश्चित ही गोरेलाल बर्मन जी का प्रचार प्रसार चुनाव को प्रभावित करेगा क्योंकि गोरेलाल बर्मन छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गीतकार , संगीतकार है और आसाम में छत्तीसगढ़ के 20 से 25 लाख लोग रहते हैं ।छत्तीसगढ़ में उनका कांग्रेस के लिए 2018 में गाया हुआ गाना चुनाव का रुख मोड़ दिया था वैसा ही आशा और विश्वास यहां भी है ।।