पेंड्रा। मरवाही के लिए आज वोटिंग होगी। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। मरवाही के चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला हो जाएगा। BJP से डॉ गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ केके ध्रुव के बीच मुख्य मुकाबला है।
286 मतदान केंद्रों में 126 संवेदनशील और 4 बूथ अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं। मरवाही में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं।
मरवाही में मतदाताओं की संख्या-
पुरुष मतदाता 93 हजार 7 सौ 33
महिला मतदाता 97 हजार 2 सौ 67
सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम