पेंड्रा। मरवाही में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद प्रमुख पार्टियां ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के आला नेता पिछले एक सप्ताह से मरवाही विधानसभा में डेरा जमाए हुए हैं।
वहीं एक-एक कर प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार के सिलसिले में पेंड्रा पहुंचे राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि मरवाही में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत मिलेगा।
वहीं कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री होने की बात पच नहीं रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं के चलते रमन सिंह तिलमिलाट में हैं।