प्रतापपुर सुरजपुर जिले में बकरी पालन करने वाले लोगों को राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से बकरी पालन हेतु सेड निर्माण दिया जाता है जिसका लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है पूर्व कलेक्टर हो या जिला पंचायत सीईओ इस ओर कभी ध्यान नहीं दिए जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजना से सुरजपुर वासी वंचित हो रहा है|
प्रतापपुर अमनदोन निवासी शबनम खान बताती है की मेरे पास दस नग बकरी अभी है लांकडाउन के दौरान दो बकरा बेचकर 15000 हजार लाभ पाई थी जिससे घर के जरूरत मे काम आया बकरी पालन अच्छा घरेलु काम है जिससे कभी कभी अच्छा लाभ होता है लेकिन सरकारी सहायता नही मिल रहा है अभी बकरीयो को बांस का अस्थाई झोपडी बनाकर रखना पड रहा है अगर मनरेगा से पकका बकरी शेड स्वीकृत हो जाता है बरसात बकरीयो की देखभाल अच्छे से हो सकती है नए कलेक्टर के आने से उम्मीद जगी है जल्द ही जनहीत के कार्यों को स्वीकृत किया जाएगा|