रायपुर: आज दिनांक 02-10-2020, शुक्रवार। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू से उनके निवास टिकरापारा रायपुर में जाकर उन्हें नए दायित्व के लिए गुलदस्ता भेंट कर बहुत शुभकामनाएं दिए । इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी तुमगांव सिरपुर मंडल के महामंत्री शशिकांत साहू जी, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राजेश सिंह ठाकुर, लुकेंद्र साहू, कामता मिरी, लोकनाथ ध्रुव एवम् मंडल के अन्य कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे ।
महामंत्री राजेश ठाकुर का कहना है कि अमित साहू जी से चर्चा करके यह निश्चय हो गया है कि मजबूत सीना के साथ साथ “मजबूत पीठ” वाले कार्यकर्त्ता की आवश्यकता होगी। मजबूत पीठ से तात्पर्य यह कि लाठी डंडे की मार को सहन कर पाना, ना कि पीठ दिखाना । अमित जी वर्तमान सरकार को लोहे के चने चबाने जैसा काम करेंगे । अमित जी ने कहा है कि इस बार युवा मोर्चा का कमान जमीनी स्तर से काम करने वाले कार्यकर्त्ता को संगठन में जगह मिलेगी और ऐसे कार्यकर्त्ता जो लाठी को अपने पीठ पर सहने की क्षमता रखता हो, इनका स्थान सर्वोपरि रहेगा।