मछुआ समाज कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री ने समाज की प्रतिभावान बेटी रानी निषाद का किया सम्मान ..
अभनपुर। 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस की बैठक राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर मछुआ समाज के प्रमुख नेता और विधायकों ने अपनी समाज और कांग्रेस पार्टी को किस तरह मजबूत करें और समाज की प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा है इस मौके पर मछुआ समाज की बेटी राजिम गोबरा नवापारा निवासी रानी निषाद का मुख्यमंत्री बघेल के हाथों सम्मान किया गया।
आपको बता दें कि रानी निषाद ने छत्तीसगढ़ सरकार की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए राखी पर इको फ्रेंडली 3 हजार राखियां गोबर ,धान, मक्का के 40 प्रकार के बीजों से राखियां बनाई थी जिससे समाज और प्रदेश का नाम रोशन हुआ और युवाओं के लिए प्रेरणा बनी ऐसी प्रतिभा का मछुआ समाज कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया ।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमरजीत भगत खाद्य व संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ मछुआ समाज के संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद , छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद ने मछली पालन को कृषि का दर्जा देने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा देवी के नाम पर किए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का समाज की ओर से आभार जताया।