17 जुलाई को छत्तीसगढ़ में मानसून फ़ूड फेस्टिवल का होगा आयोजन,इस त्यौहार में मिलेगा देशभर के व्यंजनो का जायका

Monsoon Festival in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जुलाई से ‘मानसून फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। फूड फेस्ट का नाम ‘जश्न ए जायका’ रखा गया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने प्रदेश के कुल 5 रिसॉर्ट का चयन किया। जहां हर विकेंड अलग अलग रिसोर्ट में ‘जश्न ए जायका’ का आयोजन होगा।
read also-राजधानी के मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट,ग्राहक बन कर पहुंची पुलिस, मिला कंडोम का ढेर
Monsoon Festival in Chhattisgarh पर्यटन मंडल के MD अनिल साहू ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि फूड फेस्टिवल में लोगों को देशभर के व्यंजनों के साथ छत्तीसगढ़ के व्यंजनों का जायका भी मिलेगा। इतना ही नहीं खाने के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। खान पान के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। फूड फेस्ट में इंस्टिटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्र भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
read also- अब 15 अगस्त को नहीं मिलेगी छुट्टी, हर घर में फहरेगा तिरंगा, सरकार ने किया बड़ा ऐलान