भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की विधायक ने

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की विधायक ने
धमतरी- मां सरस्वती की उपासिका, विलक्षण प्रतिभा की धनी, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति है। विश्व में देश को गौरवान्वित करने वाली स्वर कोकिला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि स्वर कोकिला लता जी के निधन की खबर से भारतीय संगीत जगत के साथ-साथ संपूर्ण भारत व विश्व में सन्नाटा सा छा गई है,संगीत जगत की एक ऐसी क्षति जो हमेशा रिक्त रहेगी, उस जगह को भर पाना मुश्किल है। लता जी ने अपनी संगीतमय जीवन में सम्पूर्ण परिवार की जवाबदारी के बाद भी संगीत को ईश्वर मानकर निरंतर अपने कर्तव्य निभाती रही, संगीत जगत में उनका योगदान स्मरणीय है और हमेशा रहेगा, अपने संगीत से वे सदैव हमारे बीच रहेंगी, अपने कोकिल स्वर से सबके ह्रदय में अपना विशेष स्थान बनाने वाली यह आवाज अब सदा के लिए चीर निंद्रा में सो गईl इनका जाना संगीत जगत के एक युग के अन्त के समान है, पर उनके द्वारा गाये हुए गीत और उनकी आवाज हमेशा हम सब के बीच अमर रहेगा, भारत की स्वर कोकिला लता मंगेश्कर जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हुं।