छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बड़ी खबर :- कांग्रेस के छः विधायक हुए दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री को देना पड़ सकता है इस्तीफा……

रायपुर ब्रेकिंग :- दिल्ली रवानगी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 6 कांग्रेस विधायक… उतरी जांगड़े, शिशुपाल सोरी, रामकुमार यादव, संतराम नेताम और किस्मतलाल नंद पहुंचे एयरपोर्ट. विधायकों के बयान अलग-अलग. किसी ने कहा पीएम तक अपनी बात पहुंचाने जा रहे…. किसी ने कहा घूमने जा रहें…. किसी ने कहा बेटी के एडमिशन के लिए जा रहे तो किसी ने कहा परिजन का इलाज कराने जा रहे हैं…. वहीं कांग्रेस विधायक केके ध्रुव ने कहा कि उन्हें दिल्ली में बैठे कांग्रेस विधायकों ने बुलाया है इसलिए वे जा रहे हैं….आगे क्या करना है वहीं पता चलेगा…