ब्रेकिंग :- रिजॉर्ट जंगल मे हाथी की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर महिला निकली बाहर गवानी पड़ी जान।
केरल :- वायनाड जिले के मेप्पडी स्थित रिजॉर्ट में एक जंगली हाथी ने एक महिला पर्यटक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हैरान करने वाली घटना शनिवार रात आठ बजे वर्षावन स्थित रिजॉर्ट में हुई.
पुलिस ने ये भी बताया कि महिला पर्यटक का नाम शहाना था और वह कन्नूर की रहने वाली थी. वह कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात थी. उन्होंने बताया कि वह परिवार के दो सदस्यों के साथ रिजॉर्ट आई थी और तंबू में रह रही थी. पुलिस के मुताबिक रिजॉर्ट जंगल के पास है जहां पर अक्सर जंगली हाथी आते रहते हैं.
डीएम ने रिजॉर्ट का दौरा कर तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की
पुलिस ने जानकारी दी कि जंगली हाथी की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर महिला और दो अन्य लोग तंबू से बाहर आए थे उसी दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग सुरक्षित भागने में कामयाब रहे लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद वायनाड की जिलाधिकारी अदीला अब्दुल्ला ने रिजॉर्ट का दौरा किया और तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की है.