छत्तीसगढ़: मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। जगह-जगह ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है, लेकिन मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। सुबह 9 बजे तक एक घंटे में 2.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान करने में महिलाएं आगे हैं। अभी तक 2107 पुरूष और 2477 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है।
मतदाता सुबह 6.30 बजे से ही लाइन में लग गए थे। वहीं मतदान शुरू होने के एक घंटे के दौरान ही ईवीएम में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी थीं। पेंड्रा के पतगंवा उपकेंद्र और बूथ 143 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे बदला गया है। बचरवार में भी ईवीएम बदली गई। इस बीच मरवाही के बूथ 146 से हंगामे की शिकायतें मिल रही हैं। जवानों ने मौके पर स्थिति को संभाला।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव पहुंचे मंदिर में दर्शन करने। उन्होंने नागेश्वरी और दुर्गा मंदिर में पूजन किया। इसके बाद कुम्हरी प्राथमिक पाठशाला मतदान केन्द्र 49 में मतदान करेंगे।
– भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने अंडे की लटकेनि खुर्द बूथ में पत्नी सहित मतदान किया।