क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
ब्रेकिंग:- पुलिस को मिली बड़ी सफलता 221 नग हीरा के साथ 1 हीरा तस्कर गिरफ्तार,
बड़ी संख्या में पहली बार गरियाबंद जिला पुलिस ने हीरे जप्त किये हीरे के मामले में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। 221 नग हीरा के साथ 1 हीरा तस्कर पकड़ा गया है जप्त हीरे की अनुमानित कीमत 22 लाख 10 हजार का है
पहलीखान्ड के हिरो को बेचने के फिराक में घूम रहा था छुरा क्षेत्र में ग्राहक की तलाश में हीरा तस्कर पिथौरा क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग है पुलिस खरीदार के रूप में पहुंच मोल भाव के बीच धर दबोचा एक मोटरसाइकिल भी जप्त छुरा पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत की कार्रवाई।