ब्रेकिंग्:- मुख्यमंत्री ने दिया स्तीफा, राज्य के कई नेता नाराज चल रहे थे पार्टी आलाकमान ने बुलाया था दिल्ली……
नई दिल्ली: तकरीबन तीन महीने पहले उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालने वाले तीरथ सिंह रावत ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह रावत से राज्य के कई नेता नाराज चल रहे थे ऐसे में पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया था. जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने देहरादून लौटने से पहले ही पार्टी अध्यक्ष के समक्ष इस्तीफे की पेशकश कर दी. लेकिन दिल्ली से देहरादून लौटने के बाद प्रेस से मुखातिब हुए तो इस बारे में चुप्पी साधे रखी.
तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च 2021 को राज्य के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था लेकिन तीन महीने बाद ही सियासी संकट का शिकार होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह मुख्यमंत्री का पद कुंभ मेले से ठीक पहले संभाला था. लेकिन उनके पद संभालने के बाद राज्य के भाजपा कार्यकर्ता लगातार नाराज चल रहे हैं चुनावी साल में पार्टी किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहती है. ऐसे में पार्टी आलाकमान ने बड़ा फैसला करते हुए तीरथ सिंह को पद छोड़ने के लिए कह दिया.
राज्य में उपजे सियासी संकट को टालने के लिए भाजपा नए सिरे से विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी. इसके लिए पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी जिनकी देखरेख मे विधायक दल की बैठक होगी. वहीं ऐसा माना जा रहा है तीरथ सिंह को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.