
रिपोर्टर:- फलेश मधुकर
अवैध शराब बिक्री,, ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में अवैध रूप से बिक रहे शराब बेचने वाले आरोपी कन्हैया लाल पटेल पिता कृपाल सिंह पटेल ग्राम कंदई थाना बेमेतरा को 22 पव्वा देसी शराब के साथ व बिक्री रकम ₹160 को उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर ,अपराध धारा 34,1, क, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई,,,, वही दूसरा आरोपी ग्राम बीजाभाट में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पूरंजय देवांगन पिता पंकज देवांगन ग्राम बीजाभाट 18 पव्वा देसी शराब , बिक्री रकम ₹210 को उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर ,अपराध धारा 34,1 ,क,आबकारी एक्ट के तहत कारवाही की गई ।