RJ NEWS ब्रेकिंग्:- ग्राम पंचायत पवनी के युवा खिलाड़ी उत्तरे मैदान पर अतिरिक्त प्रयोगशाला भवन के निर्माण का किया विरोध, हो रहा है खेल मैदान छोटा ।
शासकीय कन्या माध्यमिक शाला स्कूल के बगल में बन रहे अतिरिक्त प्रयोगशाला भवन के निर्माण को लेकर किया विरोध।
बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी के निवासियों का कहना है कि खेल मैदान में भवन बना कर पूरे मैदान को छोटा किया जा रहा है जिसमें युवा खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। तो वही ग्रामीणों का कहना है कि अतिरिक्त्त प्रयोग शाला के निर्माण को कन्या शाला स्कूल के पहली मंजिल पर निर्माण करने के लिए लगातार आग्रह कर रहे है ताकि खेल मैदान छोटा होने से बच सके क्योंकि हर साल इस खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल का आयोजन किया जाता है।
ग्राम पंचायत पवनी के सरपंच को भी दिया गया था सूचना तो भी नहीं रुकी भवन निर्माण का कार्य। बिलाईगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ियों के द्वारा पवनी मैदान में इंडियन आर्मी पुलिस भर्ती और अन्य भर्तियों का दौड़ का अभ्यास किया जाता है। इस मैदान में अभ्यास करने के लिए प्रति दिन आप पास के गॉव के लोग युवा खिलाड़ी जो की बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते है और पुलिस सेना भर्ती का अभ्यास एक अच्छे लेबल पे किया जाता है।
ग्रामपंचायत पवनी का खेल मैदान में बड़े स्तर पर सरकारी कार्यक्रमो और आमजनसभाओं का आयोजन हमेशा से किया जाता रहा है।
कई भवन निर्माण होने के कारण पवनी स्कूल मैदान छोटा होते जा रहा है इसके विरोध में आज ग्रामीण के द्वारा भवन निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पवनी का खेल मैदान पूरा स्कूल से घिरा हुआ है और पवनी खेल मैदान बिलाईगढ़ क्षेत्र के स्वच्छ मैदान है।