छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
ब्रेकिंग् : दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर लौटे cm भूपेश बघेल, ढाई ढाई साल की सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान।

सीएम भूपेश बघेल का बयान।।
दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई।।
पुनिया जी,केसी वेणुगोपाल जी से मुलाकात हुई।।
राहुल जी के साथ विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई।।
छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया।।
सोनिया जी राहुल जी ने मुझ जैसे किसान को सरकार की जिम्मेदारी सौंपी है।।
यह सरकार किसानों की है आदिवासियों की है छत्तीसगढ़ की जनता की है।।
बहुत शानदार ढंग से सरकार काम कर रही है।।
मैंने पहले भी कहा था राष्ट्रीय नेता का जब तक आदेश है तब तक में इस पद पर हूं।।
जब वह कहेंगे तब में इस पद को त्याग दूंगा।।
जो ढाई साल का आलाप राग रहे हैं वह कभी इस पर सफल नहीं होंगे।।