ब्रेकिंग् : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान,शराबबंदी को लेकर सरकार की गंभीरता पर उठाया सवाल…..
भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई अनेक मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरते नजर आए।
कहा – सरकार ने शराबबंदी को लेकर जो समिति बनाई है, इस समिति की शराबबंदी को लेकर ढाई साल में 2 बैठकें हुई सरकार की मंशा ही नहीं है शराबबंदी की
सूखा को लेकर जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की बैठक पर
कहा – 11 जिलों में घोषित रूप से कम वर्षा हुई वहीं जिन जिलों का नाम सूखाग्रस्त जिले में नहीं है, वहां भी बारिश कम हुई है बिजली व वोल्टेज की समस्या की वजह से किसान परेशान तत्काल नजरी अनावरी सर्वे की जरूरत हैं।
दिल्ली में सीएम की बैठक, विकास पर चर्चा को लेकर कहा –
कांग्रेस का एक विधायक अपने मंत्री पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा रहें…एक कांग्रेस कार्यालय का तीन बार उदघाटन हो रहा है…वर्चुअल, एक्चुअल और फिजिकल….कांग्रेस अस्तित्व की लडाई लड़ रही…सारे विकास के काम बंद है… दिल्ली में किस बात पर विकास की चर्चा हो रही हैं??
प्रदेश में खाद की समस्या पर कहा –
पूरे प्रदेश में खाद की समस्या है सरकार अपने ठेकेदारों को ही सप्लाई का आर्डर सहकारी समितियों में सप्लाई कम, निजी दुकानों में ज्यादा चहेते लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास ज्यादा हो रहा … इसलिए समस्या है।
बीजेपी की चिंतन शिविर पर कहा –
आने वाले समय मे पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा 2023 मिशन पर चर्चा होगी बीजेपी जागृत पार्टी है, चुनावी पार्टी नहीं है।