
बेमेतरा:- वही आज बेमेतरा जिले में भी बड़े मात्रा में बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आज थाना और चौकी प्रभारी मे फेर बदल किया ।जिसमें विपिन रंगारी को नवागढ़ थाना प्रभारी से नांदघाट थाना प्रभारी बनाया गया है ,जबकि हरप्रसाद पाण्डेय को रक्षित केंद्र से कृषि मंत्री के क्षेत्र में प्रभारी थाना साजा बनाया गया है । वही पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने सुन्दर लाल बांधे को यातायात की जिम्मेदारी सौपा है ।हाल ही में एन्टी करप्शन से बेमेतरा आये निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को नवागढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है ।उपनिरीक्षक आनंद कोमरा को दाढ़ी थाना का प्रभारी बनाया गया है। वही रेशमलाल भास्कर को चंदनु चौकी प्रभारी का कमान दिया गया आज जारी ट्रांसफर लिस्ट में 4 निरीक्षक ,4 उप निरीक्षक और 5 सहायक उप निरीक्षक के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किया गया है ।