बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सनी देओल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ अवस्थी ने कहा कि बीजेपी सांसद सनी देओल निजी दौरे पर हिमाचल प्रदेश आए हैं। सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की सोच रहे थे, लेकिन मंगलवार को उनकी कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है। ऐसे में अभी उन्हें कुछ दिन और हिमाचल प्रदेश में ही रहना होगा। फिलहाल, सनी देओल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
बताया जा रहा है कि सनी देओल अधिकतर हिमाचल प्रदेश जाते रहते हैं। वे इस बार अपने कंधे की सर्जरी के बाद आराम के लिए अपनी फैमली के साथ मनाली आए थे। लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनकी फैमली वापस लौट गई थी। सनी देओल अपने एक दोस्त के साथ तीन दिसंबर को मुंबई वापस लौटने का प्लान कर रहे थे। लेकिन, बीते मंगलवार को टेस्ट के दौरान वे कोरोना संक्रमित पाये गए। अब वे कुछ दिन और हिमाचल प्रदेश में ही रहेंगे।
मंगलवार को हिमाचल में आये 680 नये केस
हिमाचल प्रदेश में बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 680 नए केस दर्ज किये गए। जिनमें शिमला 168, कुल्लू 56, कांगड़ा 161, सोलन 75, मंडी 73, बिलासपुर 33, चंबा 36, सिरमौर 17, हमीरपुर 15, किन्नौर 17, ऊना 15 और लाहौल-स्पीति में 12 नए मामले शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41227 हो गई है। जिसमें 8218 एक्टिव केस हैं जबकि 32309 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं राज्य में अबतक इस वायरस से 656 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।