रायपुर। राजधानी में आज बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में ट्रेनिंग दी जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल होंगे। जिसमें कार्यकर्ताओं के पार्टी कई रणनीति पर काम करने के मंत्र दिए जाएंगे।
पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को मजबूत करने के इरादे से बीजेपी यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही हैं। जिसमें चुनाव हार चुके नेता से लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी अपने विचार कार्यकर्ताओं के सामने रखते हैं।