
कांसाबेल-अंशकालीन साफ सफाई कर्मचारी प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 24.06.2022 एक सूत्रीय मांग अंशकालिन से पूर्णकालिक को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कांसाबेल ब्लाक के स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।हड़ताल में बैठे मालू राम चौहान ने बताया की हमारी मांग जायज है क्युकी हमारी मांग को चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने मोनोफेस्टो में सामिल किया था और राहुल गांधी ने सरकार बनते ही 10 दिनों में हमारी मांग को पूरी करने की बात कही थी,मगर दस दिन क्या हजारों दिन बीत गए मगर मांग पूरी नहीं हुई है,कांसाबेल के ब्लाक मीडिया प्रभारी थलेस्वरी बाई ने कहा की हमे दो घंटे से लेकर पांच घंटे तक स्कूल में काम करवाया जाता हैं जिससे पूरा दिन तो खराब हो ही जाता है.(Safai Karamcharis Association)
और केवल 2300 रुपए मिलता है जो की 80 रूपय रोज होता है जिसमे घर खर्चा अभी के समय में चलाना बहुत मुश्किल हैं ।सरकार हमे कम से कम कलेक्टर दर का पेमेंट दे,ताकि हम एक सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें।आगे कहते हुए बताया की हमसे अधिक तो भीख मांगने वाले भिखारी अधिक कमाते हैं,सरकार जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करती हम हड़ताल से नही हटेंगे.
read also-दुष्कर्म में असफल होने पर युवती के ऊपर किया जानलेवा हमला,आरोपी ने लड़की पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग
आपको बता दे की स्कूल सफाई कर्मचारी के प्रदेश संगठन अपनी मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में पिछले 126 दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पे बैठे हैं।इतने लंबे समय से धरने में बैठने के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार की कानों तक सफाई कर्मचारी की पीड़ा नही पहुंच पाई जिसके कारण मजबूर होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के आव्हान पर सभी जिलों के स्कूल के सफाई कर्मचारी ब्लैक स्तर पर हड़ताल में चले गए हैं.(Safai Karamcharis Association)