बीजेपी ओबीसी वर्ग मोर्चा का तीखा तंज कहा- कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है।
रायपुर – भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के. लक्ष्मण , विधायक व प्रदेश मंत्री नारायण चंदेल एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया
जिसमे मीडिया से संबोधित करते हुऐ कहा कि कांग्रेस व अन्य दलों ने पिछड़ा वर्ग को धोखा देते हुए उन्हें सिर्फ वोटर के नाते इस्तेमाल किया। ओबीसी मोर्चा को मजबूत बनाएंगे। ओबीसी मोर्चा के सहयोग से दोबारा जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पर सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग का सहयोग लेंगे। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा भी है। बीजेपी की सरकार आएगी तो पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के प्रतिशत में भी वृद्धि की जाएगी। इन मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा।काँग्रेस ने केवल पिछड़ा वर्ग को लेकर वोट बैंक की राजनीति चलाई। सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास के साथ ये ओबीसी मोर्चा गाव गांव तक पहुचायेंगे जन जन तक पहुचायेंगे।