एंकर – लगातार वनो की कटाई रोकने वन विभाग द्वारा लगातार गस्त की जा रही हैं जिसके मद्देनजर आज सुबह लगभग 4 – 4:30 बजे बिलाईगढ़ वृत के कर्मचारीयों को 02 मोटर साइकिल मलुहा से भंडोरा मार्ग पर आते दिखी जिसे रोक जाँच की गई ।जांच के दौरान मोटर साईकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर में 40 किलो एवम 35 किलो बांस करील बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे को धर दबोचा।
वही दूसरी ओर मलुहा से झरनीडीह मार्ग पर 02 सायकल में 3 सागौन सिलपट बरामद किया है आपको बतादें की 2 नग सागौन सिलपट और एक मे 01 नग सागौन सिलपट 0.118 घ. मीटर जप्त कर पी.ओ.आर. नंबर 15550/15 जारी कर विवेचना में ले कार्यवाही की जा रही है।