बिलाईगढ़ जनपद में हो रहा भ्रष्टाचार,जनशिकायत में हुए आवेदन को बिना जांच किए डिलीट ,जानें क्या है मामला।
बिलाईगढ़: जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शिकायत का बिना जाँच कराये विलोपित करने का मामला प्रकाश में आया है पवनी निवासी रूपेश श्रीवास द्वारा मुख्यमंत्री जनशिकायत में ग्राम पंचायत खुरसुला, ग्राम पंचायत छिर्रा और ग्राम पंचायत जमगहन में हुए 14वे वित्त में अनियमितता को लेकर आनलाइन शिकायत किया था जिसको जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ ने बिना जांच किये ही ऑनलाइन पोर्टल से शिकायत को डिलीट कर दिया।
आपको बता दे पूर्व टी एल मीटिंग में जिला कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा जनपद सीईओ बिलाईगढ़ को हो रहे शिकायत को लेकर नाराजगी व्यक्त किया था, जिससे बौखलाए जनपद सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ ने ग्राम पंचायत खुरसुला, ग्राम पंचायत जमगहन, ग्राम पंचायत छिर्रा के विरुद्ध हुए शिकायत को बिना जांच के डीलिट कर दिया गया है। इसकी जानकारी आवेदक रूपेश श्रीवास को होते ही रूपेश श्रीवास ने कहा कि अब जनपद सीईओ के नाम से जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री के पास शिकायत करेंगे। अब देखना यह होगा कि खबर लगने के बाद जनपद पंचायत सीईओ के विरुद्ध क्या कुछ कार्यवाही होती है।