बिलाईगढ़ ब्रेकिंग:- बोलेरो और ट्रेक्टर में भिड़ंत, 3 की मौत 1 घायल पुलिस की टीम पहुंची मौके पर।
प्रदीप देवांगन बिलाईग रिपोर्टर :- बोलेरो और ट्रेक्टर में जबरजस्त भिड़ंत हो गया।
भिड़ंत के बाद बोलेरो पेड़ में टकरा गई। वही ट्रेक्टर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। भिड़ंत में कुल 3 लोगों की मौत 1 गम्भीर रूप से घायल हो गया है। बोलेरो में 4 लोग सवार होने की जानकारी दी जा रही है। 2 लोगों की मौके पे मौत हो गई है।
जबकि ट्रेक्टर ड्राईवर की हॉस्पिटल ले जाते वक्त मौत हो गई है।
बताया जा रहा बोलेरो बिलाईगढ़ की ओर से आ रहा था और ट्रेक्टर चुरेला की ओर से जा रहा था तभी चुरेला राईस मिल से महज कुछ ही दूरी पर अचानक भिड़ंत हो गई।
घटना के तत्काल बाद भटगांव थाना और बिलाईगढ़ थाना की टीम मौके पर पहुंची । मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग पर बैठे । काफी देर तक बाधित रहा मार्ग।
मृतकों को प्रशासन की ओर 25 -25 हजार रुपए की मुआवजा के आश्वाशन के बाद शवों को पी एम के लिए किया गया रवाना।